DC New Captain: ये खतरनाक खिलाड़ी बना दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

DC New Captain: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस साल आईपीएल में डेविड वार्नर DC के नए Captain होंगे। अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। कार एक्सीडेंट के कारण ऋषभ पंत अभी नियमित रूप से ठीक नहीं हुए है। इसलिए इस बार ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर रहेंगे। अगले साल वह वापसी कर सकते हैं।

काफी कप्तानी का अनुभव है डेविड वार्नर को

डेविड वार्नर इससे पहले आईपीएल 2016 में हैदराबाद की कप्तानी कर चुके है। वार्नर ने हैदराबाद को 2016 आईपीएल का चैम्पियन बनाया था। साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने वार्नर को 6.25 करोड़ रूपये में मेगा ऑक्सन में ख़रीदा था। साल 2022 में वार्नर ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। वार्नर ने 12 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाये थे ,जिसमे 5 अर्ध शतक भी शामिल थे। इसिलए वार्नर को DC का New Captain बनाया गया है।

लखनऊ के खिलाफ दिल्ली खेलेगी अपना पहला मैच

इससे पहले वार्नर 2009 से 2013 तक dc की टीम का हिस्सा थे। तब dc की टीम का नाम देल्हि डेयरडेविल्स था। वही अक्षर पटेल की बात करे तो अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 2019 में अपनी टीम में शामिल किया था। जिसके बाद से ही अक्षर पटेल दिल्ली की टीम के अहम सदस्य है।

अक्षर पटेल बैटिंग और बॉलिंग में अपना पूरा योगदान देते है और इस बार भी अक्षर पटेल बहुत ही शानदार फाम में है। वह विकेट चटकने के साथ-साथ अपने बल्ले से भी खूब रन बटोरते हैं।

लेकिन वही डेविड वार्नर की बात करें तो वार्नर अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। भारत में हो रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में वार्नर ने सिर्फ 2 मैच ही खेले और केवल 26 रन ही बना पाए। फिर भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने वार्नर पे भरोसा करके उन्हें DC का नया कप्तान घोषित किया है। दिल्ली अपना पहला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ खेलेगी।

D की टीम

डेविड वार्नर (C), अक्षर पटेल ,पृथवी शॉ , मनीष पांडेय ,फील साल्ट , रायली रूसो ,रोमवेन पॉवेल ,सरफराज खान, यश ढुल , मिचेल मार्श ,ललित यादव ,एनरिक नोर्त्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगीडी ,मुस्तफिजुर रहमान ,कुलदीप यादव , इशांत शर्मा।

ये भी पढ़े : ये धाकड़ खिलाड़ी बना ODI टीम का कप्तान
रोहित शर्मा नहीं करेंगे कप्तानी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment