INDIAN TEAM :भारतीय टीम को मिला दूसरा युवराज आते ही तोडा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

MI vs KKR

पहले बल्लेबाजी करने उतरी kkr की टीम ने मुंबई इंडियंस को 185 रनो का लक्ष्य दिया। kkr की तरफ से वेंकेटेश अय्यर ने 104 रन बनाये। जिसकी बदौलत kkr इतने बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। वेंकेटेश के आलावा किसी का भी बल्ला नहीं चला। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के बल्लेबाजों ने 17.4 ओवर में ही 185 रन चेस कर लिया।

मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन ने शानदार 232 की स्ट्राइक रेट से 25 बालो में 58 रन बनाये जिसमे उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके भी लगाए। उसके बाद सूर्य कुमार यादव ने 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 25 बालो में 43 रनो की कप्तानी पारी खेली। और मुंबई इंडियंस यह मुकाबला 5 विकटो से जीत गयी। और पॉइंट्स टेबल में 2 अंक और जोड़ लिए।

वेंकेटेश अय्यर ने खेली शतकीय पारी

आज के मैच में वेंकेटेश अय्यर ने बहुत ही काबिलिये तारीफ पारी खेली और सबको अपना टैलेंट दिखाया। kkr की टीम को शुरूआती झटके बहुत ही जल्दी लग गए और kkr की टीम मुश्किल में थी।

उसके बाद वेंकेटेश अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया वेंकेटेश ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। उन्होंने 203.92 की स्ट्राइक रेट से 9 छक्कों और 6 चौको की मदद से 51 बालो में 104 रनो की शतकीय पारी खेली। इनकी शानदार पारी के बाद INDIAN TEAM इनकी तरफ रुख कर सकती है।

वेंकेटेश ने तोडा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

वेंकेटेश ने सेंचुरी लगते ही 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। kkr की टीम की तरफ से सेंचुरी लगाने वाले वो दूसरे बल्लेबाज बन गए है। kkr की ओर से सेंचुरी 15 साल पहले ब्रैंडन मैक्कुलम की बल्ले से आयी थी। मैक्कुलम ने 155 रनो की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद kkr की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने सेंचुरी लगायी थी। लेकिन वेंकेटेश ने आज यह कारनामा करके दिखाया।

INDIAN TEAM में मिल सकती है जगह

वेंकेटेश इस टाइम बहुत ही शानदार फोम में चल रहे है और साल में अंत में वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है। और बहुत से खिलाडी भी अपनी फोम से जूझ रहे है ऐसे में INDIAN TEAM उनकी तरफ रुख कर सकती है। क्योकि टीम को ऐसे खिलाड़िओ की जरूरत है। जो फोम में हो , और वेंकेटेश अय्यर युवराज सिंह की तरह शानदार छक्के लगा सकते है।

INDIAN TEAM के लिए खेल चुके है

हालंकि की वेंकेटेश अय्यर INDIAN TEAM के लिए खेल चुके है। हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में उन्हें खेलने का मौका मिला था। लेकिन हार्दिक ने बहुत ही शानदार वापसी की जिसके बाद से वेंकेटेश को मौका नहीं मिला लेकिन अब अपनी अच्छी फोम के चलते उन्हें दुबारा भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़े : World Cup से पहले टीम इंडिया में छायी खुशी की लहर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment