KKR NEW CAPTAIN: श्रेयस अय्यर की जगह, ये खिलाड़ी बना kkr का नया कप्तान

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

KKR NEW CAPTAIN: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते IPL 2023 से बाहर हो सकते है। ऐसे में अब नीतीश राणा को kkr का नया कप्तान बनाया गया है। नीतीश राणा 2018 से ही कोलकाता की टीम से जुड़े है। नीतीश राणा को घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम की कप्तानी करने का अनुभव है।

KKR अपना पहला मैच कब खेलेगी

31 मार्च से TATA IPL 2023 की शुरुआत होगी। KKR ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। बैक इंजरी के चलते श्रेयस अय्यर इस बार आईपीएल से बाहर हो सकते है। ऐसे में कोलकात नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा को टीम का नया कप्तान चुना है। कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मैच 1अप्रैल 2023 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी।

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अभी भी श्रेयस अय्यर से उम्मीदें जता रही है कि वो शायद बीच मे उपलब्ध हो जाए। लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में नीतीश राणा को KKR का NEW CAPTAIN बनाया गया है।

kkr की टीम मैनेजमेंट ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा है कि नीतीश राणा की घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है। नीतीश राणा kkr की कप्तानी बखुबी करेंगे और हमे निराश नहीं करेंगे। हमलोगो को नीतीश राणा से काफी उम्मीदें है।

नीतीश राणा का ipl करियर

नीतीश राणा ने अपने आईपीएल करियर की शुरआत साल 2016 में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए किया था। नीतीश राणा ने अब तक कुल 91 मैच खेले है। राणा ने 91 मैचों की 85 पारियों में 134.2 की स्ट्राइक रेट से 2181 रन बनाए है जिनमे 15 अर्धशतक भी शामिल है। उनका आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर 87 है। कोलकाता की टीम ने इस बार नीतीश राणा को 8cr में खरीदा है।

नीतीश राणा है kkr के 8वें कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा को टीम का आठवां कप्तान बनाया है।
1. Kkr की टीम के पहले कप्तान सौरभ गांगुली थे जिन्होंने 27 मैचों में kkr के लिए कप्तानी किया था जिसमे उन्हें 13 मैचों में जीत और 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
2. Kkr की टीम के दूसरे कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम थे जिन्होंने 13 मैचों में kkr की कप्तानी की थी।
3. गौतम गंभीर ने 122 मैचों में kkr की कप्तानी की जिनमे 69 मैचों में उन्हें जीत मिली ।
4. जैक कैलिस ने सिर्फ 2 मैचों में kkr की कप्तानी की थी।
5. दिनेश कार्तिक ने 37 मैचों में kkr की कप्तानी की है।
6. इयान मोर्गन ने 24 मैचों में kkr की कप्तानी की है।
7. श्रेयस अय्यर ने 14 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की है।
8. नीतीश राणा को tata ipl 2023 के लिए kkr का नया कप्तान बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: SURYA KUMAR YADAV: सूर्या ने किया अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड जिसे वो खुद नहीं करना चाहेंगे याद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment