• Home
  • LSG vs RR : लखनऊ के गेंदबाजों के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
LSG vs RR
खेल जगत / Prince / Apr 20 2023

LSG vs RR : लखनऊ के गेंदबाजों के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

LSG vs RR

LSG WON: आज का मैच बहुत ही रोमांचक रहा। आज के मैच को लखनऊ ने अपने नाम किया और पॉइंट्स टेबल में 2 अंक जोड़ने के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। मजबूत बल्लेबाजी होते हुए भी राजस्थान की टीम 154 रन नहीं बना सकी और 10 रन से यह मैच हार गयी। आज बटलर का भी बल्ला खामोश था। आज लखनऊ के गेंदबाजों ने बहुत भी शानदार प्रदर्शन किया है

काइल मेयर्स ने लगाया अर्धशतक

काइल मेयर्स इस समय बहुत ही अच्छे फोम में है वह लखनऊ के लिए लगातार रन बना रहे है आज भी मेयर्स ने 51 रनो की बेहद ही शानदार पारी खेली जब टीम दिक्कत में थी मेयर्स ने पारी को संभाला और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। हालाँकि उन्होंने आज अपने स्वाभाव के विपरीत बल्लेबाजी की.उन्होंने 42 बालो में 51 रनो की धीमी पर अहम् पारी खेली। जिसके दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए।

अभी भी बड़ी पारी की तलाश में केएल राहुल

दोस्तों केएल राहुल इस टाइम अपनी फोम से जूझ रहे है। उनके बल्ले से काफी समय से रन नहीं आ रहे है। आज भी LSG vs RRमैच में कप्तानी पारी खेलने में फेल रहे। आज 39 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जोंसन होल्डर को अपना को अपना विकेट दे बैठे और एक बार भी बड़ी पारी को खेलने में नाकाम रहे और फैंस को निराश किया।उम्मीद है की जल्दी ही केएल राहुल अपनी प्राइम फोम में वापस आएंगे।

आवेश खान ने की सफल गेंदबाजी

लखनऊ ककी टीम को जीत दिलाने में आवेश ने पूरा योगदान दिया। आवेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। आवेश ने देवदत्त पडिकल को 26 रन के स्कोर पर आउट किया और सिमरन हेटमाएर की 2 रन पे चलता किया तो वहीं जुरेल को आते ही पहली बल पे आउट कर दिया और यह मैच लखनऊ के झोली में डाल फेका।

LSG vs RR मैच में मार्कस बने प्लेयर ऑफ द मैच

LSG vs RR मैच में स्टोइनिस की शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पिछले मैच में भी स्टोइनिस ने कमाल की पारी खेली थी। आज भी स्टोइनिस ने बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाये और गेंदबाजी में भी 4 ओवरों में 28 रन देकर जयसवाल और बटलर का महत्वपूर्ण विकेट झटका। उनकी इसकी पारी को देखते हुए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़े : भारतीय टीम को मिला दूसरा युवराज लगाता है लम्बे छक्के