LSG VS SRH: उस एक ओवर ने SRH को डुबो दिया और अभिषेक को बनाया हार का विलेन, 13 में 44 बनाया इस प्लेयर ने

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आज LSG VS SRH मैच ने सबको चौका दिया था। दरअसल यह मैच पूरी तरह से LSG के हाथ में था। तभी 1 ओवर में सारा खेल पलट गया और फिर मैच धीरे-धीरे LSG के पाले में आ गया तो चलिए जानते हैं उस ओवर में क्या हुआ था

SRH थी जीत के बिल्कुल करीब

इस रोमांचक मैच में SRH के हाथों में पूरी तरीके से मैच था। हालांकि शुरू में SRH के 5 विकेट गिर चुके थे लेकिन फिर क्लासेन ने अपना क्लास दिखाते हुए शानदार पारी खेली और मात्र 29 गेंदों में 47 रन बना दिए साथ ही अब्दुल समद ने भी हमेशा की तरह अच्छा फिनिशिंग टच दिया

और 25 गेंदों में 37 रन बनाए जिसकी बदौलत SRH 182 रन बनाने में कामयाब रही फिर गेंदबाजी में भी ऐसा रचने अच्छा प्रदर्शन किया और LSG पर पूरे मैच में दबाव बनाए रखा था लेकिन 16 ओवर के बाद सारा मैच ही पलट गया और LSG शानदार तरीके से वापसी की।

इस एक ओवर ने SRH को डुबो दिया

पूरे मैच में SRH लखनऊ से आगे चल रही थी। लखनऊ के बल्लेबाज बाउंड्री के तलाश में लगे थे लेकिन रन बनाने में काफी कठिनाई हो रही थी। तभी आया 16वा ओवर और इसने पूरा मैच पलट दिया। दरअसल SRH के तरफ से अभिषेक शर्मा को 16वा ओवर दिया गया।

और फिर इसी ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने 2 छक्के जड़ दिए और फिर अगली ही गेंद पर आउट भी हो गए लेकिन फिर निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए और लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के लगा दिए और इस ओवर में 1 वाइड के साथ कुल 31 रन बने, जिससे पूरा मैच लखनऊ के पाले में आ गया।

मांकड और निकोलस पूरन बने LSG के हीरो

इस नामुमकिन मैच को मुमकिन बनाने का क्रेडिट मांकड और निकोलस पूरन को जाता है। मांकड ने शानदार तरीके से शुरू से लेकर लास्ट तक मैदान पर रहते हुए 45 गेंदों में 64 रनों की एक मजबूत पारी खेली और लास्ट तक रह के टीम को जीत दिलाई , और बात करें निकोलस पूरन की तो मात्र 13 गेंदों में 44 रन निकोलस पूरन बना डाले और इस मैच को SRH के मुंह से छीन लिया और इस मैच के हीरो भी बन गए।

एलएसजी पहुंची टॉप 4 में

इस शानदार जीत के बदौलत LSG राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ते हुए नंबर चार पर पहुंच गई है। और कुल 13 अंक हासिल कर लिए हैं। आने वाले दोनों मैचों में LSG को जीत हासिल करनी होगी तब जाकर LSG 17 पॉइंट्स तक पहुंच पायेगी वरना टॉप 4 से बाहर भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- राशिद खान और Suryakumar Yadav में से किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment