• Home
  • Mi vs GT मैच में राशिद खान और Suryakumar Yadav में से किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के?
होम / Prince / May 13 2023

Mi vs GT मैच में राशिद खान और Suryakumar Yadav में से किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के?

12 तारीख को खेले गए Mi vs GT मैच में खूब चौके छक्के दोनों टीमों द्वारा मारे गए। हालाँकि सूर्यकुमार के शतक की बदौलत मुंबई टीम 27 रनों से जीतने में कामयाब रही। तो चलिए जानते हैं, इस मैच में किसने सबसे ज्यादा चौके छक्के मारे हैं?

मुंबई इंडियंस ने ऐसे जीता मैच

आपको बता दें कि एम Mi vs GT वाला मैच काफी रोमांचक मैच था। मुंबई इंडियंस ने इस मैच में 218 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था इस पहाड़ को पार करने के लिए GT को 219 रन बनाने थे लेकिन गुजरात की टीम 191 रनों पर ही सिमट गई और मुंबई इंडियंस ने इस शानदार मैच को अपने नाम किया।

इस जीत का श्रेय मुख्य रूप से सूर्यकुमार को जाता है क्योंकि सूर्या ने 200 के स्ट्राइकरेट से कुल 103 रन बनाए और नाबाद रहे और GT की बात करें तो इधर से राशिद के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला जिसके वजह से जीटी को हार का सामना करना पड़ा।

सूर्य कुमार ने लगाए इतने चौके- छक्के

मुंबई इंडियंस के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव इस मैच में 49 गेंदों पर कुल 103 रन बनाए जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस का पुलिस को 218 तक पहुंच सका। इस मैच में सूर्या ने 210 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए कुल 11 चौके और 6 छक्के लगाए।

और नॉट आउट भी रहे। अगर पिछली कई पारियों को देखें तो सूर्या ने अकेले दम पर मुंबई को मैच जिताया है। ऐसे में देखने में दिलचस्प होगा कि क्या सूर्या Mi स को सेमी फाइनल में पहुंचा पाएंगे ?

राशिद ने लगाएं इतने चौके-छक्के

219 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात जाइंट्स की टीम पावरप्ले में कुछ खास न कर सकी। और ओपनर रिद्धिमान साहा और शुभमन ने जल्द ही पवेलियन का रास्ता देख लिया। साथ ही कप्तान हार्दिक ने भी कुछ खास नहीं किया जिसके कारण टीम का विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगा।

फिर अंत में राशिद ने आकर मोर्चा संभाला और मैच को रोमांचक बना दिया। मात्र 32 गेंदों की बदौलत राशिद ने 246 के स्ट्राइक रेट से कुल 79 रन बनाए जिसमें राशिद ने कुल 10 छक्के लगाए थे और तीन चौके लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी का साथ ना मिलने पर राशिद भी अपनी टीम को जिता न सके और जीटी को यह मैच हारना पड़ा।

ये भी पढ़ेRaghav chadha से शादी के बाद परिणीति भी आएंगी राजनीति में? ज्वाइन करेंगी AAP पार्टी ?