RCB vs KKR: Lord शार्दुल और वरुण चकक्रवर्ती की आंधी में उड़ी RCB की पूरी टीम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

RCB vs KKR 2023: टाटा आईपीएल 2023 के 9 वे मैच में KKR ने RCB की टीम को बहुत ही बुरी तरह से हराया। RCB की टीम महज 123 के टोटल पर सिमट गयी। KKR के स्पिन गेंदबाजों ने RCB की बैटिंग की कमर तोड़ डाली। विराट कोहली सुनील नरेन् की फिरकी को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए तो वही वरुण चकर्वर्ती ने भी अपना जलवा दिखाया।

वरुण ने अपने 3.4 ओवर में महज 15 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये। RCB vs KKR मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर S Singh ने भी KKR को निराश नहीं किया उन्होंने ने भी 4 ओवरों में 30 रन देकर RCB के तीन बल्लेबाजों को चलता किया।

इन्ही शानदार गेंदबाजी की बदौलत RCB की टीम केवल 123 रनो पर सिमट गयी। हालाँकि kkr की टीम की हालत बहुत बुरी थी। लेकिन अंत में शार्दुल ठाकुर ने आकर तूफानी बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत KKR की टीम 204 का स्कोर बना पायी।

शार्दुल ने दिखाया अपना दम

RCB vs KKR मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी kkr की टीम की हालत बेहद ही ख़राब थी। उनके बैक टु बैक विकेट गिरते जा रहे थे। गुरबाज के आलावा कोई भी बल्लेबाज क्रिच पर नहीं टिका था। लेकिन उन्होंने भी कर्ण शर्मा को अपना विकेट दे दिया।

उस टाइम kkr की हालत बहुत ख़राब थी। लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आये शार्दुल ने RCB के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। शार्दुल ने महज 29 बालो में 68 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके भी लगाए।

और अपनी टीम का स्कोर 204 तक पहुंचाया। वही गेंदबाजी में भी शार्दुल ने खतरनाक दिख रहे ब्रेसवेल को चलता किया। उनकी शानदार परफॉरमेंस के चलते RCB vs KKR मैच के बाद उन्हें मैन ऑफ़ द मैच से भी सम्मानित किया गया।

वरुण की फिरकी को नही समझ पाए RCB के बल्लेबाज

वरुण ने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से RCB के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। वरुण ने अपने 3.4 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट लिए। वरुण ने RCB के बल्लेबाजों को शुरू से ही सम्भलने का मौका नहीं दिया।

वरुण ने सबसे पहले खतरनाक दिख रहे फाफ डुप्लेसी को चलता किया उसके बाद एक ही ओवर में मैक्सवेल और हर्षल पटेल को चलता किया। और अपने कोटे के लास्ट ओवर में आकाश दीप का विकेट लेकर RCB को ढेर किया।

इम्पैक्ट प्लेयर ने भी बिखेरा जलवा

KKR की टीम ने IPL के तौर पर S Singh को टीम में शामिल किया उन्होंने आते ही कोहराम मचा दिया। उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। और टीम के फैसले को सही साबित किया।

ये भी पढ़े: साउथ अफ्रीका ने वनडे में किया अपने नाम अद्भुद रिकॉर्ड

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment