RCB vs LSG:इससे ज्यादा थ्रिलिंग मैच जिंदगी में नहीं देखा होगा, 19 में 62 रन बना के हारने वाले थे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस मुकाबले को एक विकेट से जीत लिया। यह मैच बहुत ही रोमांचक था। हालाँकि की LSG के विकेट जल्दी गिर गए थे लेकिन मरकस स्टोइनिस ने पारी को संभाला।लेकिन वो भी कर्ण शर्मा को अपना विकेट दे बैठे उसके बाद पूरन ने चमत्कारी पारी खेली और LSG को जीत के करीब ले गए।

Pooran ने जड़ा आईपीएल का दूसरा सबसे तेज फिफ्टी

अपनी शानदार बल्लेबाजी से RCB vs LSG के मुकाबले में LSG को जीत के करीब लेके आये। निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हए आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगायी।

पूरन ने केवल 15 बालो में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने 19 बालो में 62 रनो की विस्फोटक पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके लगाए। और अपनी टीम को जीत के बहुत करीब ले गए।

मारकस स्टोइनिस ने संभाला पारी

लगातर फोम में चल रहे मेयर्स को सिराज ने खाता भी नहीं खोलने दिया और तीसरी बॉल पे उनकी विकेट चटका दी. lsg की शुरुआत बेहद ख़राब थी। एक एक करके lsg अपना विकेट गवा रही थी।

उसके बाद बल्लेबाजी करने आये स्टोइनिस ने पारी को संभाला। मारकस ने बहुत ही शानदार बैटिंग की उन्होंने 216.67 की स्ट्राइक रेट से 5 छक्कों और 6 चौको की मदद से 30 बालो में 65 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली।

एक बार फिर चला किंग कोहली का बल्ला

इस आईपीएल में कोहली बेहद ही शानदार फोम में है। वो लगातर रन बना रहे है। आज RCB vs LSG मुकाबले में भी विराट कोहली ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की। पहले बैटिंग करने उतरी rcb की टीम ने 20 ओवरों में 212 रन बनाये।

जिसके कोहली ने बहुत शानदार बैटिंग करते हुए 4 छके और 4 चौके की मदद से 44 बालो में 61 रन बनाये। लेकिन अमित मिश्रा ने उन्हें अपनी स्पिन फिरकी में फसा लिया और किंग कोहली स्टोइनिस को अपना विकेट दे बैठे।

मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी ने भी खेली शनदार पारी

आज rcb के टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे। विराट कोहली के साथ ओपन करने आये फाफ डुप्लेसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 बालो में 79 रनो की नाबाद पारी खेली।

विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मैक्सवेल ने भी शानदार फिफ्टी पूरी की उन्होंने 29 बालो में 59 रन बना डाले। जिसकी बदौलत RCB 212 का स्कोर बना पायी।

ये भी पढ़े: सूर्या ने किया अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड जिसे वो खुद नहीं करना चाहेंगे याद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment