RR vs CSK :धोनी की शानदार बैटिंग के बाद भी राजस्थान ने csk को 3 रनो से हराया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

RR vs CSK

राजस्थान ने csk को 3 रनो से हरा दिया। महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने मैच जितने का पूरा प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं कर पाए और csk यह मुकाबला हार गयी। यह csk की दूसरी हार है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 मैच खेले है जिनमे उन्हें 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार मिली है। तो वही राजस्थान रॉयल्स ने 4 में से 3 मैचों में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।

joss buttler ने एक बार फिर लगाया फिफ्टी

इंग्लिश टीम के खतरनाक बल्लेबाज जॉस बटलर बहुत ही शानदार फोम में चल रहे है। उनके बल्ले से हर मैच में रन आ रहे है। RR vs CSK मैच में भी बटलर ने एक शानदार पारी खेली और अपनी काबिलियत दिखाया। जॉस बटलर ने 36 बालो में 52 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया। इस सीजन बटलर का यह दूसरा अर्धशतक था। बटलर ने अब तक 3 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 2 मैचों में फिफ्टी लगायी है।

आश्विन और हेटमायर ने किया शानदार बल्लेबाजी

बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान की रन गति धीरे हो गयी थी। उनके आउट होने के बाद संजू सेमसन बिना खाता खोले ही वापस लौट गए उसके बाद आश्विन और हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को 175 रनो के स्कोर तक पहुंचाया आश्विन ने 18 बालो में 2 छक्के और 2 चोक के मदद से 30 रन बनाये तो हेटमायर ने भी 22 बालो में 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 30 बनाये।

csk की ओर से कन्वे ने लगाई फिफ्टी

चेन्नई के बल्लेबाज 175 रनो का टोटल चेस नहीं कर पाए और 20 ओवरों में केवल 172 रन ही बना पाए। csk ने लगातार अपने विकेट खो दिए लेकिन डेविन कनवे कुछ देर तक पारी को संभाला और अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 38 बालो में 6 चौको की मदद से 50 रन बनाये। उसके बाद चहल को अपना विकेट दे बैठे।

संदीप शर्मा ने की शानदार गेंदबाजी

लास्ट ओवर में csk को 20 रनो की जरूरत थी धोनी स्ट्राइक पे थे और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने संदीप को 2 लगातार छक्के लगाकर लगभग मैच जित लिया था लेकिन उसके बाद संदीप ने शनदार यॉर्कर डाल कर मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया।

RR vs CSK मैच में आश्विन बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

RR vs CSK मैच में प्लेयर ऑफ द मैच आश्विन को चुना गया आश्विन ने शानदार बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी भी की। 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए तो बल्लेबाजी में भी 18 बालो में 30 रन बनाये।

ये भी पढ़े : वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment