• Home
  • Shubhman Gill Century : शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के चलते बढ़ी के एल राहुल की मुश्किलें
Shubhman gill test century
खेल जगत / Vishal Sahani / Mar 13 2023

Shubhman Gill Century : शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के चलते बढ़ी के एल राहुल की मुश्किलें

Shubhman gill century: भारत को शुभमन गिल के रूप में रूप में बहुत ही खतरनाक ओपनर बल्लेबाज मिल गया है। शुभमन गिल ने तीनो ही फॉर्मेट में बहुत ही आकर्षक पारी खेली है। इस साल गिल के बल्ले से 5 सेंचुरी और एक डबल सेंचुरी आ गयी है। ind vs aus के चौथे टेस्ट में गिल ने 128 रनो की शानदार शतकीय पारी खेली है। जिसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए अपन जगह और पक्की कर ली है।

के एल राहुल की बढ़ी मुश्किलें

के एल राहुल का बल्ला इन दिनों बेहद ही खामोश चल रहा है। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो राहुल के बल्ले से रन नहीं आ रहे है। फिर भी लगातार राहुल को मौका दिया जा रहा है लेकिन राहुल इस मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे है।और कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे है।

ऐसे में शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के चलते राहुल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अगर के एल राहुल का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। क्योकि कुछ महीनो बाद ही वर्ल्ड कप है और गिल अपने बल्ले से अपनी काबिलियत बता रहे है।

Shubhman gill century: शानदार रहा है शुभमन गिल के लिए 2023

शुभमन गिल के लिए 2023 बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने अपनी आकर्षिक बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है। इस साल गिल ने तीनो फोर्मेटो में शतक ज्यादा है और कप्तान को निराश नहीं किया है। इस साल गिल ने 6 सेंचुरी के साथ नूज़ीलैंड के खिलाफ एक दोहरा शतक भी बनाया है। जो उनके शानदार फॉर्म को बताता है।

बेहतरीन खिलाड़ी है गिल

शुभमन गिल भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज है। गिल ने मात्र 19 परियो में 1000 रन बनाये है। साथ इस साल गिल ने नूज़ीलैण्ड के खिलफ दोहरा शतक भी जड़ा है। ऐसा करने वाले वो सबसे यंग प्लेयर है। गिल पुरे अनुशासन से बैटिंग करते है जिसके कारण एक लम्बी इनिंग खेलने में कामयाब हो पाते है।

ये भी पढ़ें – WTC FINAL 2023 : क्या भारत WTC 2023 के लिए क्वालीफाई कर पायेगा।