SURYA KUMAR YADAV: सूर्या ने किया अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड जिसे वो खुद नहीं करना चाहेंगे याद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

IND vs AUS 3rd ODI : दुनिया का नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज जिसने अपनी बल्लेबाजी से सबको दीवाना बना दिया है। हम बात कर रहे है SURYA KUMAR YADAV की। टी-20 के स्टार बल्लेबाज सूर्या इस समय एकदिवसीय मैचों में बहुत ही ख़राब फॉम से जूझ रहे है।

खाता खोलना भी उनके लिए मुश्किल हो गया है। AUS के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिसे वो खुद भी याद नहीं करना चाहेंगे।

SURYA KUMAR ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

सचिन की बल्लेबाजी की तो पूरी दुनिया दीवानी है। उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के एक मात्र खिलाडी है।

ऐसे में अगर SURYA KUMAR YADAV उनके किसी रिकॉर्ड की बराबरी करते है। तो वह बड़े ही हर्ष की बात होगी। लेकिन उन्होंने उनके ऐसे रिकॉर्ड की बराबरी की है जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहेंगे। सूर्या ने अपने नाम वनडे में लगातार 3 बार गोल्डन डक पर आउट होने का बेकार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

जिसे वो जल्दी ही भूलना चाहेंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर के साथ 1994 में ऐसा हुआ था। वह वनडे में लगातार 3 बार पहली बॉल पर आउट हो गए थे। और उनके नाम भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया था।

क्या ये SURYA KUMAR ख़राब फॉम है ?

SURYA KUMAR YADAV लगातर 3 बार पहली बॉल पे आउट हो गए है। ऐसे में बहुत से लोगो का कहना है कि वह बहुत ही ख़राब फॉम में है ,क्या ये उनकी ख़राब फॉम हैं ऐसा कहना ठीक होगा।

क्योकि ख़राब फॉम तब होती है जब कोई बल्लेबाज लम्बे समय से हर मैच में अधिक बॉल खेल के रन न बनाये और आउट हो जाये। लेकिन सूर्या के साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने इस साल टी-20 में बहुत ही बिस्फोटक बल्लेबाजी की है।

तीनो ही मैचों में वो एक बॉल से अधिक नहीं खेल पाए है और पहली बाल पे ही आउट हो गए है। ऐसे में उनको ख़राब फॉम में कहना बहुत जल्दी होगा। जल्द ही वो इस बात को अपनी बल्लेबाजी से झूठा साबित करेंगे।

लगातार 3 वनडे मैचों में शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

1. सचिन तेंदुलकर के नाम (1994 ) यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ था।

2. अनिल कुंबले भी इस लिस्ट में है उनके साथ ऐसा (1996) में हुआ था।

3. जहिर खान के नाम भी यह रिकॉर्ड है।

4. इशांत शर्मा भी वनडे में तीन बार लगातार शून्य पर आउट हुए है।

5. भारतीय तेज गेंबाज जसप्रीत बुमराह भी इस लिस्ट में शामिल है।

6. और अब इस लिस्ट में एक नया नाम SURYA KUMAR YADAV (2023) का जुड़ गया है।

आपको क्या लगता है, जल्दी ही सूर्या अपना जलवा दिखाएंगे। अगर आप भी सूर्या की बैटिंग के फैन है तो कमेंट में जरूर बताये।

ये भी पढ़े : यह होगा धोनी का आखिरी आईपीएल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment