The Kerala Story: किसी ने किया बैन, कोई कर रहा टैक्स फ्री, जानिए सारे माजरे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस समय हर जगह “The keral Story” की ही चर्चा हो रही है क्योंकि यह फिर एक राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। कश्मीर फाइल्स की तरह ही यह भी फिल्म विवादों से घिरी है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कमाई कर रही है।

“The keral story” साबित हो रही ब्लॉकबस्टर

द केरल स्टोरी बात करें तो यह फिल्म अभी तक 4 दिनों में 45 करोड़ कमा चुकी है और इसकी कमाई दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है हालांकि यह फिल्म मात्र 30-40 करोड़ में ही बनी है, लेकिन फिल्म का कंटेंट ही ऐसा है कि लोग देखने के लिए थिएटर में पहुंच रहे हैं। फिल्म में आतंकवाद को दिखाया गया है जिसमें हिंदू लड़कियों को टारगेट किया जाता है और उनका धर्म परिवर्तन करके और उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनका शोषण किया जाता है।

पश्चिम बंगाल में “The keral story” को किया गया बैन

जहां इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा रहा है तो वही बंगाल में The keral story को बैन कर दिया गया है। ममता बनर्जी ने द केरल स्टोरी को सिनेमाघरों से हटाने के आदेश दिए हैं। ममता बनर्जी के मुताबिक ऐसा निर्णय राज्य में शांति बनाने के लिए लिया गया है। ममता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार बंगाल के ऊपर पैसा देकर एक और फिल्म बनवा रही है जिसमें बंगाल के बारे में गलत-गलत कहानी दिखाई जाएगी और साथ ही ममता ने द केरल स्टोरी को मनगढ़ंत कहानी बताया है।

यूपी और एमपी में “The keral story” को किया गया टैक्स फ्री

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1655779115381686273
From twitter

आपको बता दें कि हाल ही में एमपी के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके बताया था कि आज से मध्यप्रदेश में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री किया जा रहा है। यह फिल्म आतंकवाद के एक छुपे हुए और एक नए रूप को दिखाती है। इसलिए सभी देशवासियों को इसे जरूर देखना चाहिए और हाल ही में द केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि अब से उत्तर प्रदेश में द खेरली स्टोरी को टैक्स फ्री किया जा रहा है।

कश्मीर फाइल्स से हो रही “The keral story” की तुलना

2022 में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स के साथ भी कुछ ऐसा हाल ही था। फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को दिखाया गया था। इस फिल्म पर भी नफरत फैलाने का आरोप था लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म को काफी फायदा हुआ और फिल्म ने 250 करोड़ कमाए अनुमान है कि द खेल स्टोरी भी जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है और ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है अब तक यह फिल्म 45 करोड़ कमा चुकी है।

ये भी पढ़ें– Adipurush Trailer हुआ रिलीज़, देख के लोगों के रौंगटे हुए खड़े

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment