• Home
  • नहीं थम रही “The Kerala Story” की कमाई, तोड़े सारे रिकॉर्ड
the kerala story movie collection
मनोरंजन / Prince / May 12 2023

नहीं थम रही “The Kerala Story” की कमाई, तोड़े सारे रिकॉर्ड

“The Kerala Story” की कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अभी 1 दिन पहले ही फिल्म ने 80 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और अब 100 करोड़ के क्लब में जल्द ही इसकी एंट्री होने जा रही है और इस तरह फिल्म ब्लॉकबस्टर पर होने वाली है और फिल्म मेकर्स को मालामाल करेगी।

बैन के बाद भी “The Kerala Story” की कमाई में बंपर ग्रोथ

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यह कहते हुए फिल्म को बैन किया था कि इससे राज्य में नफरत फैलेगी और शांति बनाए रखने के लिए इनको हम यहां नहीं दिखा सकते

और साथ में तमिलनाडु और केरल में भी इस फिल्म को ज्यादा स्क्रीनिंग नहीं मिली है लेकिन फिर भी यह फिल्म अन्य जगहों पर बम्पर कमाई कर रही है जिसके वजह से PS2 भी इससे पीछे हो गई है और सलमान खान की फिल्म तो धीरे-धीरे कमाई के मामले में बिल्कुल पीछे ही होते जा रही है।

अभी तक इतना करोड़ कमा चुकी है “द केरल स्टोरी”

The Kerala story तो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि द केरल स्टोरी फिल्म शानदार साबित हो रही है और कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है जब फिल्म रिलीज हुई तो शुक्रवार को इसने 8.03 करोड़ रुपए कमाए और फिर शनिवार को 11.2 करोड़, रविवार को 16.40 करोड़,

सोमवार को 10.07 करोड़, मंगलवार को 11.14 करोड़, बुधवार को 12 करोड़, गुरुवार को 12.50 करोड़ और अभी तक फिल्म ने कुल 81.36 करोड़ कमा चुकी है। ऐसे में फिल्म तो सुपर हिट हो गई है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।

From:twitter

“द केरल स्टोरी” 200 करोड़ का आंकड़ा कर सकती है पार

फिल्म के ग्रोथ और इसकी कमाई को देखते हुए यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है, क्योंकि भले ही फिल्म विवादित रास्तों से गुजरते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन साथ ही फिल्म की स्टोरी भी काफी मजबूत है।

और फिल्म को बच्चे से लेकर बूढ़े जवान हर कोई देखने थिएटर में पहुंच रहा है और फिल्म राजनीति में पड़ने के कारण कई राज्यों में टैक्स फ्री भी हो चुकी है जिसका सीधा फायदा फिल्म को हो रहा है और फिल्म की कमाई बड़ी तेज गति से बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें- The Kerala Story: किसी ने किया बैन, कोई कर रहा टैक्स फ्री, जानिए सारे माजरे