• Home
  • WPL 2023: GG की चोटिल कप्तान बेथ मूनी की जगह टीम में हुई स्टार खिलाडी की रिप्लेसमेंट
होम / Vishal Sahani / Mar 11 2023

WPL 2023: GG की चोटिल कप्तान बेथ मूनी की जगह टीम में हुई स्टार खिलाडी की रिप्लेसमेंट

4 मार्च 2023 से भारत में WPL खेला जा रहा है। जिसमे पांच टीमों ने हिस्सा लिया है। 31 मार्च 2023 को WPL 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। अपने पहले मैच में ही गुजरात जाइंट्स को कप्तान बेथ मूनी के रूप में बड़ा झटका लगा है।

सिर्फ एक रन चुराने के लालच में उन्होंने अपना घुटना चोटिल कर लिया और चोटिल होने के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है। इसीलिए गुजरात जाएंट्स की टीम ने साउथ अफ्रीका की स्टार खिलाडी लोरा वोल्वार्ट को बेथ मूनी की जगह शामिल किया हैं।

WPL 2023: लोरा वोल्वार्ट कौन है

लोरा वोल्वार्ट साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन खिलाडी है। इन दिनों लोरा वोल्वार्ट पीसीबी वूमेन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान में थी। लेकिन उनकी टीम सुपर वूमेन ने उन्हें रिलीज़ कर लिया है।

इसीलिए लोरा वोल्वार्ट अब गुजरात की टीम में खेलती हुयी नजर आयेंगी। ऑक्शन के दौरान लगभग वो अनसोल्ड हो गयी थी। लेकिन गुजरात जाएंट्स ने उन्हें खरीद लिया। अब वह कप्तान बेथ मूनी की जगह टीम में खेलेंगीं।

लोरा वोल्वार्ट की टी-20 इंटरनेशनल करियर

लोरा वोल्वार्ट ने 53 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले है। जिनमे 109.9 की स्ट्राइक रेट से 1079 रन बनाये है जिनमे 7 फिफ्टी शामिल है। इनका टी-20 का हाईएस्ट स्कोर 66 है। लोरा ने अपने टी-20 करियर में 53 मैचों में 119 चौके और 15 छक्के लगाए है।

WT-20 वर्ल्ड कप में लोरा का प्रदर्शन

लोरा वोल्वार्ट ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा योगदान दिया था। फाइनल मैच में लोरा ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन फिर भी लोरा अपनी टीम को जीत नहीं दिला पायी और दक्षिण अफ्रीका 19 रनो से हार गयी थी।

फाइनल मैच में लोरा ने ताबड़तोड़ 61रनो की शानदार पारी खेली थी। टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के चलते लोरा को ICC WOMEN CRICKETER OF THE MONTH से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़े : किस खिलाडी ने जड़ा है आईपीएल इतिहास का सबसे लम्बा छक्का