Bhool bhulaiya 3 trailer,teaser release date: भूल भुलैया 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज
Bhool bhulaiya 3 teaser: कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर ,“bhool bhulaiya 3 का बेहद शानदार और खौफनाक teaser पोस्ट किया है, यह देखने के बाद फैंस बेहद खुश हो गए है और इस मूवी का बेशबरी से इंतजार कर रहे है।
Bhool bhulaiya 3 movie release date: कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 की शानदार सक्सेस के बाद मेकर्स इस मूवी का तीसरा भाग बना रहे है, भूल भुलैया 3 का teaser 1 मार्च 2023 को रिलीज कर दिया गया है इसको देखने के बाद फैंस बेहद खुश और इस मूवी के आने का बेशबारी से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म का रिलीज डेट मेकर द्वारा ऐलान कर दिया गया है। यह मूवी अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
ये है Bhool bhulaiya 3 का बेहद शानदार teaser
teaser में एक बार फिर कार्तिक आर्यन को रूह बाबा के किरदार में दिखाया गया है फिल्म में कार्तिक आर्यन खुद भूत के वश में आतें हुए दिखेंगे क्योंकि उनकी भूल भुलैया 2 का डायलॉग,“मैं आत्माओं से सिर्फ बात नही करता ………वो मेरे अंदर घुस जाती है” बोलते हुए दिख रहे है।
क्या राजपाल यादव और कियारा भी दुबारा अपने किरदार को निभाते हुए आयेंगे नजर ?
फिलहाल मेकर्स ने इस बात पर कुछ नहीं बोला है । लेकिन पर रूह बाबा के लौटने के साथ फैंस राजपाल और कियारा की भी वापसी की उम्मीद जता रहे है,साथ ही क्या फिल्म के अन्य कलाकारों की वापसी होगी। आप कितना Excited हैं। इस मूवी को देखने के लिए हमे कमेंट में जरूर बताये।
अक्षय की बराबरी कर रहे कार्तिक
कार्तिक आर्यन ने bhool bhulaiya 2 में शानदार काम किया है और अपने एक्टिंग से सबको प्रभावित किया है कार्तिक ने अपने एक्टिंग के बदौलत अक्षय कुमार की कमी महसूस नहीं होने दी है। bhool bhulaiya के दोनों पार्ट्स में अपना पूरा योगदान दिया है। मूवी को ब्लॉकबास्टर बनाने की पूरी कोशिश की है।
ये भी पढ़ें- शार्दुल ठाकुर की वाइफ कौन हैं ?